खेलकूद से भाईचारा बढ़ता है : डीसी….ओके

फोटो 3 सलामी लेते डीसी श्री बाघमारे.फोटो 4. मार्र्च-पास्ट करते खिलाड़ी.-चाईबासा परिचालन रेंज हैंड बॉल प्रतियोगिता शुरूखूंटी. खूंटी कचहरी मैदान में बुधवार को सीआरपीएफ 94 बटालियन चाईबासा परिचालन रेंज हैंड बॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. मौके पर मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रसाद बाघमारे ने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में खेलकूद बेहद जरूरी है. खेलकूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:03 PM

फोटो 3 सलामी लेते डीसी श्री बाघमारे.फोटो 4. मार्र्च-पास्ट करते खिलाड़ी.-चाईबासा परिचालन रेंज हैंड बॉल प्रतियोगिता शुरूखूंटी. खूंटी कचहरी मैदान में बुधवार को सीआरपीएफ 94 बटालियन चाईबासा परिचालन रेंज हैंड बॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. मौके पर मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रसाद बाघमारे ने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में खेलकूद बेहद जरूरी है. खेलकूद से लोगों में भाईचारा बढ़ता है. विशिष्ट अतिथि एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ बुद्धि का वास होता है. खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है. साथ ही कुछ बेहतर करने के जज्बे का विकास होता है. सीओ कानूराम नाग व बीडीओ विनय मनीष लकड़ा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र में समरसता की भाव जागृत होती है. कमांडेंट रवींद्र भगत ने कहा कि प्रतिभावान खिलाडि़यों को बेहतर मंच देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में सीआरपीएफ 94,209, 60, 157,174, 193 , 196 व 197 बटालियन के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. उदघाटन मैच सीआरपीएफ 60 व 94 बटालियन के बीच खेला गया, जिसमें 94 बटालियन की टीम विजयी रही. गुडलक व मो शाहिद ने रेफरी की भूमिका निभायी. इस अवसर पर डीके सिन्हा, सेकेंड इन कमान श्रीओम हरि, उप कमांडेंट पंकज मिश्र, डॉ रवींद्र कुमार, अजीत अधिकारी, विपिन झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version