प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया

25 मनिका 1…शिवलिंग को नगर भ्रमण के लिए ले जाते विधायक व अन्य. मनिका. प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पांचवें दिन शिवलिंग के साथ मां पार्वती, नंदी व भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजन व श्रृंगार किया गया. इसके बाद प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:03 PM

25 मनिका 1…शिवलिंग को नगर भ्रमण के लिए ले जाते विधायक व अन्य. मनिका. प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पांचवें दिन शिवलिंग के साथ मां पार्वती, नंदी व भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजन व श्रृंगार किया गया. इसके बाद प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया. इसे लेकर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान शहर का वातावरण हर-हर महादेव से गुंजायमान रहा. शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकल कर उच्च विद्यालय होते हुए बाजारटांड़, पचफेड़ी व शक्तिपुर होते हुए पुन: मंदिर पहंुची. नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों के पास प्रतिमा की आरती उतारी. शोभायात्रा में विधायक हरिकृष्ण सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष राजू राय, कामख्या प्रसाद, दिलीप चौधरी, दिनेश राय, सुरेंद्र पासवान, विश्वनाथ पासवान, भरत प्रसाद, विजय प्रसाद, सत्यपाल सिंह, सुनील प्रसाद, अनंजय प्रसाद, अमित आनंद, मुकेश कुमार, घनश्याम प्रसाद, अजीत कुमार, अखिलेश पासवान, मंजय पासवान, श्यामलाल पासवान समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version