आइएसआइ चीफ अमेरिका में

इसलामाबाद. पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आइएसआइ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद से निबटने और खुफिया सूचनाओं से जुड़े मुद्दों पर शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों से चर्चा करने के लिए अमेरिका की अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुए हैं. आइएसआइ चीफ की अमेरिका यात्रा ऐसी खबरों की पृष्ठभूमि में हो रही है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:03 PM

इसलामाबाद. पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आइएसआइ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद से निबटने और खुफिया सूचनाओं से जुड़े मुद्दों पर शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों से चर्चा करने के लिए अमेरिका की अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुए हैं. आइएसआइ चीफ की अमेरिका यात्रा ऐसी खबरों की पृष्ठभूमि में हो रही है, जिनके अनुसार, अफगान तालिबान अमेरिका और अफगानिस्तान के साथ बातचीत शुरू कर चुका है. इससे उम्मीदें जगी हैं कि 13 साल से जारी उग्रवाद का समाधान निकल सकता है. ऐसी संभावना है कि आइएसआइ प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के प्रमुख जॉन ओ ब्रेन्नान और अमेरिकी सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. पाकिस्तान कथित तौर पर अफगानिस्तान में छिपे तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला का मुद्दा भी उठायेगा.

Next Article

Exit mobile version