बीएसओ के निधन पर शोकसभा
मांडऱ मांडर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भजेंद्र उरांव के आकस्मिक निधन पर बुधवार को मांडर मे शोकसभा की गयी. जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ मांडर की ओर से अयोजित इस शोकसभा में लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. शोकसभा में संघ के अध्यक्ष अमिताभ […]
मांडऱ मांडर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भजेंद्र उरांव के आकस्मिक निधन पर बुधवार को मांडर मे शोकसभा की गयी. जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ मांडर की ओर से अयोजित इस शोकसभा में लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. शोकसभा में संघ के अध्यक्ष अमिताभ पाठक, मोजीबुल अंसारी, फारूक खान, कंचित साही, सजीब अंसारी, जमाल अंसारी, हरेंद्र साहू, प्रेम साहू व संजय साहू सहित अन्य उपस्थित थे़