आस्ट्रेलिया से रांची आकर खूब आनंद आ रहा है (सिटी गेस्ट)
तसवीर : ट्रैक में रांची : ऑस्ट्रेलिया से रांची आकर खूब आनंद आ रहा है. बिसपैन क्वींसलैंड से पहली बार रांची आयी मूर्तिकार बिरजीट ग्रैपैटिन ने कहा कि उन्हें यहां आकर अपने काम में खूब आनंद आ रहा है. यहां के लोगों व मौसम का कायल हूं. खान-पान से लेकर यहां की संस्कृति हमें काफी […]
तसवीर : ट्रैक में रांची : ऑस्ट्रेलिया से रांची आकर खूब आनंद आ रहा है. बिसपैन क्वींसलैंड से पहली बार रांची आयी मूर्तिकार बिरजीट ग्रैपैटिन ने कहा कि उन्हें यहां आकर अपने काम में खूब आनंद आ रहा है. यहां के लोगों व मौसम का कायल हूं. खान-पान से लेकर यहां की संस्कृति हमें काफी प्रभावित कर रही है. वह कहती हैं : यहां के लोग कला का काफी सम्मान करते हंै और जब मैं इसे तरासती हूं तो लोग इसे बड़े ध्यान से देखते हैं.