कार्य को निष्ठापूर्वक अंजाम दें : डीसी
बैठक में डीसी व अन्य.महुआडांड़. पदभार ग्रहण करने के बाद लातेहार उपायुक्त राय महिमापत रे दो दिवसीय दौरे के क्रम में बुधवार को महुआडांड़ पहुंचे. यहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया. उपायुक्त ने बैठक में प्रखंड सह अंचल कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपना कार्य निष्ठापूर्वक करें. पेंडिंग कार्य की समीक्षा कर […]
बैठक में डीसी व अन्य.महुआडांड़. पदभार ग्रहण करने के बाद लातेहार उपायुक्त राय महिमापत रे दो दिवसीय दौरे के क्रम में बुधवार को महुआडांड़ पहुंचे. यहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया. उपायुक्त ने बैठक में प्रखंड सह अंचल कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपना कार्य निष्ठापूर्वक करें. पेंडिंग कार्य की समीक्षा कर शीघ्र उसका निबटारा करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इंदिरा आवास, एफटीओ व पेंशन से संबंधित कार्यों का निबटारा करने का निर्देश दिया. अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि लोग सीधे उनसे जुड़ कर अपनी समस्या बतायें. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, गारू बीडीओ अरविंद कुमार लाल, सीआइ महेश सिंह, डॉ गणेश राम, वनपाल शिवकुमार साहू, बीपीओ वीरेंद्र सिंह, मुक्ताबाला एक्का, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बी बाखला समेत दोनों प्रखंडों के लगभग सभी कर्मी उपस्थित थे.