चालीसा का पुण्यकाल -नौ

लोगो क्रॉसचालीसा का पुण्यकाल-नौएससीजेएम सिस्टर्स सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ जीसस एंड मेरी (एससीजेएम) धर्मसमाज की स्थापना फादर पीटर जोसफ ट्रीस्ट ने चार नवंबर 1803 को लोवेंडेघेम, बेल्जियम में की थी़ इस धर्मसमाज की सिस्टर्स भारत में 1900 और रांची के हुलहुंडू में मार्च 1962 में आयीं़ उन्हें तक्का आर्चबिशप पियुस केरकेट्टा ने सुसमाचार प्रचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 8:03 PM

लोगो क्रॉसचालीसा का पुण्यकाल-नौएससीजेएम सिस्टर्स सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ जीसस एंड मेरी (एससीजेएम) धर्मसमाज की स्थापना फादर पीटर जोसफ ट्रीस्ट ने चार नवंबर 1803 को लोवेंडेघेम, बेल्जियम में की थी़ इस धर्मसमाज की सिस्टर्स भारत में 1900 और रांची के हुलहुंडू में मार्च 1962 में आयीं़ उन्हें तक्का आर्चबिशप पियुस केरकेट्टा ने सुसमाचार प्रचार के लिए आमंत्रित किया था़ सर्वप्रथम आनेवाली तीन सिस्टर्स एक मिट्टी के घर में रहती थीं़ उन्होंने बीमारों की देखभाल का काम शुरू किया़ साथ ही बच्चों व बड़ों को शिक्षा से जोड़ने के प्रयास भी शुरू किये़ वर्तमान में इनके द्वारा सेक्रेड हॉर्ट स्कूल हुलहुंडू व निर्मला कॉलेज, हिनू का संचालन किया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version