पूर्व सीएस एके सिंह की मां नहीं रहीं
आज पटना में होगा अंतिम संस्काररांची. पूर्व मुख्य सचिव डॉ एके सिंह की मां महालक्ष्मी देवी का बुधवार को दिन के 2.30 बजे पटना में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं. फिलहाल कंकड़बाग स्थित आवास में थीं. वे 85 वर्ष की थीं. अपने पीछे छह पुत्र व एक पुत्री का […]
आज पटना में होगा अंतिम संस्काररांची. पूर्व मुख्य सचिव डॉ एके सिंह की मां महालक्ष्मी देवी का बुधवार को दिन के 2.30 बजे पटना में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं. फिलहाल कंकड़बाग स्थित आवास में थीं. वे 85 वर्ष की थीं. अपने पीछे छह पुत्र व एक पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. डॉ सिंह के पिता सुखदेव सिंह का निधन 1974 में ही हो गया था. इसके बाद उनकी मां ने ही सारे बच्चों की परवरिश की थी. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पटना में किया जायेगा.