डेपुटेशन कर्मियों से चल रहा है जनजातीय कल्याण आयुक्त कार्यालय
मुख्य सचिव ने प्रतिनियुक्त कर्मियों की सेवा वापस करने का दिया था निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीआदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय में डेपुटेशन पर आये कर्मी ही कामकाज संभाल रहे हैं. छह सहायकों में से पांच प्रतिनियुक्ति पर हैं. सचिवालय संवर्ग में से सिर्फ एक सहायक ही टीडब्ल्यूसी कार्यालय में हैं. जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय रांची, धनबाद और […]
मुख्य सचिव ने प्रतिनियुक्त कर्मियों की सेवा वापस करने का दिया था निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीआदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय में डेपुटेशन पर आये कर्मी ही कामकाज संभाल रहे हैं. छह सहायकों में से पांच प्रतिनियुक्ति पर हैं. सचिवालय संवर्ग में से सिर्फ एक सहायक ही टीडब्ल्यूसी कार्यालय में हैं. जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय रांची, धनबाद और बोकारो से आये कर्मी पिछले कई वर्षों से कार्यालय में हैं. तत्कालीन मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने प्रतिनियुक्त पर कार्यरत कर्मियों की सेवाएं उनके पैतृक विभाग में वापस करने का निर्देश दिया था. कल्याण विभाग में इस आदेश का अनुपालन नहीं हो पाया है. नतीजतन टीडब्ल्यूसी कार्यालय में कन्हैया जी सरस्वती, मधुसूदन, नजीर, ए प्रसाद और वी कुमार नामक सहायक प्रतिनियुक्ति पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिम जनजाति से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन और अनुश्रवण का काम कर रहे हैं. टीडब्ल्यूसी कार्यालय की ओर से छात्रवृत्ति वितरण, केंद्रीय सहायता से संचालित होनेवाली योजनाएं, मेसो अस्पताल का संचालन, पोशाक वितरण, साइकिल वितरण समेत अन्य योजनाओं का कार्य संचालित किया जाता है.