रांची कॉलेज बीबीए विभाग में कार्यशाला सह पावर प्रजेंटेशन का कार्यकममुख्य संवाददाता @ रांचीरांची कॉलेज बीबीए विभाग के विद्यार्थियों ने शहर में व्यापार (बिजनेस) के प्रबंधन और उनके आगे बढ़ने के तरीके का अध्ययन (स्टडी) कर उसका मॉडल तैयार किया. इस मॉडल के आधार पर बताया गया कि कैसे कोई व्यक्ति एक योजना के तहत अपने बिजनेस की शुरुआत करता है और कुशल प्रबंधन के माध्यम से उसे आगे बढ़ाता है. विद्यार्थियों ने वैसे बिजनेस को भी देखा, जिसे लोग बेकार समझते हैं और अपनी मेहनत से पैसे कमा रहे हैं. कूड़े का इस्तेमाल कर ईंट व सीमेंट बनाने का भी बिजनेस किया जा सकता है. विद्यार्थियों ने अंडा व्यवसायी केडी सिंह के व्यावसायिक सफर को भी अपने मॉडल में प्रस्तुत किया, जबकि निर्मल जल के संस्थापक निर्मल चंद्र सिन्हा के व्यावसायिक संघर्षों को दर्शाया. इसके अलावा सॉफ्टवेयर कंपनी, ऑन कॉल टैक्सी सर्विस, आधुनिक मोबाइल स्टोर, रेस्टूरेंट सॉफ्टवेयर सर्विस आदि का मॉडल व पावर प्रजेंटेशन किया. कार्यक्रम में रांची विवि वोकेशनल काउंसिल फार स्टडी के को-ऑर्डिनेटर डॉ एके चौधरी ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि वोकेशनल कोर्स को और बढ़ावा देने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों की रुचि इसमें बढ़ी है. विवि प्लेसमेंट के लिए आवश्यक कदम उठाया है. इस अवसर पर रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता सहित रांची विवि के साइंस डीन डॉ रमेश पांडेय, पूर्व कुलसचिव डॉ ज्योति कुमार, प्रो एसके त्रिपाठी, डॉ एनडी गोस्वामी, डॉ सुभाष प्रसाद, एसएम विपुल, रोमा प्रियंका बारला आदि उपस्थित थे. बेस्ट मॉडल वाले समूह की घोषणा 26 फरवरी को होगी.
बिजनेस स्टडी कर विद्यार्थियों ने तैयार किया मॉडल
रांची कॉलेज बीबीए विभाग में कार्यशाला सह पावर प्रजेंटेशन का कार्यकममुख्य संवाददाता @ रांचीरांची कॉलेज बीबीए विभाग के विद्यार्थियों ने शहर में व्यापार (बिजनेस) के प्रबंधन और उनके आगे बढ़ने के तरीके का अध्ययन (स्टडी) कर उसका मॉडल तैयार किया. इस मॉडल के आधार पर बताया गया कि कैसे कोई व्यक्ति एक योजना के तहत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है