अफगानिस्तान में बर्फीले तूफान से 100 से अधिक मरे
काबुल. अफगानिस्तान में एक प्रचंड बर्फीले तूफान के बीच हुए हिम-स्खलन मंे कम से कम 108 लोगांे के मारे जाने की आशंका है. एक आपात अधिकारी ने यह जानकारी दी. चार पूर्वोत्तर प्रांतों में हिम-स्खलन मंे 100 मकान दफन हो गये. अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उप निदेशक मोहम्मद असलम सयास ने मृतकों की […]
काबुल. अफगानिस्तान में एक प्रचंड बर्फीले तूफान के बीच हुए हिम-स्खलन मंे कम से कम 108 लोगांे के मारे जाने की आशंका है. एक आपात अधिकारी ने यह जानकारी दी. चार पूर्वोत्तर प्रांतों में हिम-स्खलन मंे 100 मकान दफन हो गये. अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उप निदेशक मोहम्मद असलम सयास ने मृतकों की संख्या की जानकारी दी. अफगानिस्तान का बड़ा हिस्सा बर्फ से ढंक गया है. अफगानिस्तान के उत्तरी पर्वतीय इलाकों मंे हिम-स्खलन होना आम बात है, जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचनेे और बुनियादी ढांचे के अभाव के चलते भारी बर्फबारी का प्रभाव बढ़ गया है.