डीजीपी गये दिल्ली, चार एएसपी बनेंगे आइपीएस
रांचीडीजीपी डीके पांडेय बुधवार को दिल्ली रवाना हो गये. 26 फरवरी को दिल्ली में होनेवाली गृह मंत्रालय और यूपीएससी की बैठक में वे शामिल होंगे. बैठक में झारखंड में आइपीएस कैडर को बढ़ाने के साथ-साथ डीजी रैंक समेत विभिन्न रैंक में पदों को बढ़ाने पर फैसला होगा. इसके साथ ही एएसपी रैंक के चार अफसरों […]
रांचीडीजीपी डीके पांडेय बुधवार को दिल्ली रवाना हो गये. 26 फरवरी को दिल्ली में होनेवाली गृह मंत्रालय और यूपीएससी की बैठक में वे शामिल होंगे. बैठक में झारखंड में आइपीएस कैडर को बढ़ाने के साथ-साथ डीजी रैंक समेत विभिन्न रैंक में पदों को बढ़ाने पर फैसला होगा. इसके साथ ही एएसपी रैंक के चार अफसरों को आइपीएस में प्रोन्नति देने पर विचार किया जायेगा. प्रोन्नति के लिए 12 आइपीएस के नामों का पैनल भेजा गया है. पैनल में ब्रजमोहन पासवान, कुमार रविशंकर, शम्स तबरेज, दीपक कुमार सिन्हा, संजय रंजन सिंह, संजीव कुमार, संध्या रानी मेहता, आलोक, अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र वर्णवाल व नौशाद आलम का नाम शामिल है.