एचइसी सीएमडी से मिले विस्थापित

फोटो सुनील हित की अनदेखी न हो : रतन तिर्कीविस्थापितों को वापस करें सरप्लस जमीनसंवाददाता, रांची एचइसी से विस्थापित व प्रभावित ग्रामीणों ने एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष से बुधवार को मुलाकात की. उन्होंने एचइसी की सरप्लस जमीन किसी निजी संस्थान को नहीं देने, विस्थापितों को वापस करने, आवंटित करने की स्थिति में विस्थापितों को त्रिपक्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:03 PM

फोटो सुनील हित की अनदेखी न हो : रतन तिर्कीविस्थापितों को वापस करें सरप्लस जमीनसंवाददाता, रांची एचइसी से विस्थापित व प्रभावित ग्रामीणों ने एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष से बुधवार को मुलाकात की. उन्होंने एचइसी की सरप्लस जमीन किसी निजी संस्थान को नहीं देने, विस्थापितों को वापस करने, आवंटित करने की स्थिति में विस्थापितों को त्रिपक्षीय वार्ता में शामिल करने और विस्थापित गांवों में सीएसआर के तहत मुनाफे की 20 फीसदी राशि खर्च करने की मांग क.जनकल्याण समिति, हटिया विस्थापित एवं पीडि़त, श्रमिक कल्याण, पुनर्वास संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष रतन तिर्की के नेतृत्व में उनसे मुलाकात की. रतन तिर्की ने बताया कि सीएमडी ने आश्वासन दिया है कि विस्थापितों के संपूर्ण आंकड़े एकत्र किये जायेंगे. यह पता लगाया जायेगा कि अब तक कितने विस्थापितों को नौकरी दी गयी है. विस्थापित ग्रामीणों के रोजगार व विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. विकास की योजनाओं में भी नियमानुकूल प्राथमिकता दी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में मोख्तार अंसारी, मनोज तिवारी, चितरंजन शाहदेव, विजय कच्छप, सोनू लकड़ा, अब्दुल गफ्फार, रितेश उरांव व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version