महिला आयोग में 35 मामलों की सुनवाई
संवाददाता : रांची राज्य महिला आयोग में बुधवार को 35 मामलों की सुनवाई हुई. एक मामला रांची का था. इसमें पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति का संबंध उसकी भाभी से है, इसलिए वह अपनी बेटी के साथ मायके में रहती है. इस मामले में आयोग ने एक सामाजिक बैठक कर […]
संवाददाता : रांची राज्य महिला आयोग में बुधवार को 35 मामलों की सुनवाई हुई. एक मामला रांची का था. इसमें पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति का संबंध उसकी भाभी से है, इसलिए वह अपनी बेटी के साथ मायके में रहती है. इस मामले में आयोग ने एक सामाजिक बैठक कर मामले को सुलझाया. वहीं एक मामला हजारीबाग से आया. एक मामले में मां ने अपने बेटों पर प्राथमिकी दर्ज की है. आरोप है कि पुत्र ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया है. आयोग के काउंसेलिंग के बाद बेटों ने आयोग को अंडरटेकि ंग दिया है कि वे आगे से अपनी मां के साथ बदसलूकी नहीं करेंगे. अन्य मामलों में भी सुनवाई हुई.