स्वाइन फ्लू से 51 और मरे

-देश में मरनेवालों की संख्या 926 हुई-16,235 लोग हो चुके हैं प्रभावितनयी दिल्ली. देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले चुके स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे में इससे 51 और लोगों के मरने के बाद मृतकों का आंकड़ा 926 पर पहुंच गया, जबकि एच1एन1 वायरस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:03 PM

-देश में मरनेवालों की संख्या 926 हुई-16,235 लोग हो चुके हैं प्रभावितनयी दिल्ली. देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले चुके स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे में इससे 51 और लोगों के मरने के बाद मृतकों का आंकड़ा 926 पर पहुंच गया, जबकि एच1एन1 वायरस ने इस अवधि में 800 से ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया. 24 फरवरी तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में 16,235 लोग इस बीमारी से पीडि़त हो चुके हैं. बीमारी ने राजस्थान और गुजरात पर सबसे ज्यादा कहर ढाया है. राजस्थान में 234, तो गुजरात में 231 लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों राज्यों में क्रमश: 4,884 और 3,527 लोग प्रभावित हैं. मध्यप्रदेश में 127 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे प्रभावितों की संख्या 716 है. महाराष्ट्र में 112, तेलंगाना, कर्नाटक और पंजाब में क्रमश: 54, 39 और 38 लोगों को यह जानलेवा बीमारी लील चुकी है. दिल्ली में मृतकों की संख्या नहीं बढ़ी है, लेकिन प्रभावितों की तादाद 2,456 हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version