पीडीपी-भाजपा करार पर आखिरी पलों में अड़चन की अटकलें
एजेंसियां, नयी दिल्लीपीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित मुलाकात बुधवार को टलने से ऐसी अटकलें पैदा हुई हैं कि जम्मू-कश्मीर में गंठबंधन सरकार बनाने के आधार बन रहे प्रमुख मुद्दों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच आखिरी पलों में कुछ अड़चनें आ गयी हैं. पीडीपी सूत्रों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीपीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित मुलाकात बुधवार को टलने से ऐसी अटकलें पैदा हुई हैं कि जम्मू-कश्मीर में गंठबंधन सरकार बनाने के आधार बन रहे प्रमुख मुद्दों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच आखिरी पलों में कुछ अड़चनें आ गयी हैं. पीडीपी सूत्रों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370, सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफस्पा) और पश्चिम पाकिस्तान से आकर बसे शरणार्थियों को राज्य का स्थायी निवासी होने का दर्जा देने सहित सभी मुद्दों पर दोनों पार्टियों के बीच व्यापक सहमति बनी है और नयी सरकार एक मार्च को शपथ-ग्रहण कर सकती है. मुफ्ती मोहम्मद सईद पूरे छह साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे. विपक्षी पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने कहा कि पीडीपी और भाजपा गंठबंधन सरकार के गठन लिए बातचीत को हफ्तों खींच रही हैं, जबकि दोनों पार्टियां पहले ही आम सहमति बना चुकी हैं. राज्य के लोगों को बेवकूफ बना रही है. पीडीपी संरक्षक और प्रधानमंत्री की मुलाकात अब शुक्रवार सुबह होगी, जिसके बाद सरकार गठन की तारीख का एलान हो सकता है.