एएआर की खुलेगी दो और पीठ
मंत्रिमंडल ने एडवांस रूलिंग प्राधिकरण (एएआर) की दो और पीठ की खोलने को मंजूरी दी. इनमंंे से एक पीठ नयी दिल्ली मंे व एक मुंबई मंे खोली जायेगी जो आयकर से संबंधी मामलों का निपटान करेगी. इन पीठ पर एकमुश्त 7.48 करोड़ रुपये का खर्च, और फिर उसके बाद हर साल 6.61 करोड़ रुपये की […]
मंत्रिमंडल ने एडवांस रूलिंग प्राधिकरण (एएआर) की दो और पीठ की खोलने को मंजूरी दी. इनमंंे से एक पीठ नयी दिल्ली मंे व एक मुंबई मंे खोली जायेगी जो आयकर से संबंधी मामलों का निपटान करेगी. इन पीठ पर एकमुश्त 7.48 करोड़ रुपये का खर्च, और फिर उसके बाद हर साल 6.61 करोड़ रुपये की लागत बैठेगी.