रेल बजट आज: लोगों को नयी ट्रेन मिलने की उम्मीद

रांची: रेल बजट गुरुवार को है. इस रेल बजट में राजधानी को नयी ट्रेन मिल सकती है. इसमें दक्षिण के लिए एक नयी सुपर फास्ट ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है जो रांची से त्रिवेंद्रम के लिए चलेगी. इसके अलावा कई अन्य नयी ट्रेनों की मांग की गयी है जिसमें गुजरात, बिहार, लखनऊ होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 2:46 AM
रांची: रेल बजट गुरुवार को है. इस रेल बजट में राजधानी को नयी ट्रेन मिल सकती है. इसमें दक्षिण के लिए एक नयी सुपर फास्ट ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है जो रांची से त्रिवेंद्रम के लिए चलेगी. इसके अलावा कई अन्य नयी ट्रेनों की मांग की गयी है जिसमें गुजरात, बिहार, लखनऊ होते हुए देहरादून, इंदौर, जयपुर सहित अन्य जगहों के लिए ट्रेनें शामिल हैं.
यशवंतपुर, मुंबई, पुणो को प्रतिदिन चलाने के अलावा नयी दिल्ली के लिए प्रतिदिन राजधानी व गरीब रथ एक्सप्रेस की सेवा शुरू करने की मांग की गयी है. वहीं रांची में रह रहे गुजराती समाज के लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री रांची से गुजरात के लिए नयी ट्रेन शुरू करवा सकते हैं.

इसके अलावा विलासपुर से हापा तक के लिए चल रही एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार हटिया तक करने, गंगा-सतलज एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक करने, वाराणसी एक्सप्रेस व पटना-हटिया राजेंद्र नगर एक्सप्रेस का विस्तार करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं. सांसद व विधायकों ने राजधानी से कई नयी ट्रेनों की सेवा शुरू करने के अलावा यहां से दुरुंतो सहित अन्य ट्रेनें चलाने की मांग की है. इसके अलावा यह भी उम्मीद की जा रही है कि रेल परियोजना में राज्य को प्राथमिकता दी जायेगी.

यहां कई नयी परियोजना के लिए स्वीकृति भी मिलने की संभावना जतायी गयी है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां की परियोजना पर चर्चा की थी और नयी परियोजना को शामिल करने की मांग रखी थी. उन्होंने त्रिवेंद्रम के अलावा यशवंतपुर और देहरादून के लिए नयी ट्रेनें मांगी है.

Next Article

Exit mobile version