19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति में विधवा को पांच फीसदी आरक्षण

रांची: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति में विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को पांच फीसदी आरक्षण मिलेगा. मानव संसाधन विकास विभाग ने प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए फाइल कार्मिक विभाग को भेज दी है. आरक्षित पद के अनुरूप विधवा महिला का चयन नहीं होने की स्थिति में रिक्त सीट महिला अभ्यर्थी से भरा जायेगा. […]

रांची: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति में विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को पांच फीसदी आरक्षण मिलेगा. मानव संसाधन विकास विभाग ने प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए फाइल कार्मिक विभाग को भेज दी है. आरक्षित पद के अनुरूप विधवा महिला का चयन नहीं होने की स्थिति में रिक्त सीट महिला अभ्यर्थी से भरा जायेगा. प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है.

वर्तमान में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. महिलाओं को इसमें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. कक्षा छह से आठ में प्रस्तावित शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा. विधवा व तलाकशुदा महिला को भी कक्षा छह से आठ की नियुक्ति में ही आरक्षण का लाभ मिलेगा. कक्षा छह से आठ में मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. कक्षा छह से आठ में शिक्षकों के लगभग आठ हजार पद रिक्त है. इनमें से 50 फीसदी पद वर्तमान में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति से भरा जायेगा. शेष 50 फीसदी पद पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी. कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए लगभग 43 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं.

मार्च में शुरू होगी प्रक्रिया
कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अगले माह शुरू हो सकती है. मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा इसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. नियुक्ति के लिए इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के पद को स्नातक प्रशिक्षित पद में अपग्रेड करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. नियुक्ति में आरक्षण संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी है. कैबिनेट के निर्देश के अनुरूप आरक्षण रोस्टर क्लियर करने के लिए प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया है. कार्मिक विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.
2013 से कर रहे हैं इंतजार
कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2013 में हुई थी. मई 2013 में रिजल्ट जारी किया गया था. रिजल्ट जारी हुए डेढ़ वर्ष से अधिक हो गये हैं, पर अब तक नियुक्ति शुरू नहीं हुई है. 43 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें