उग्रवादियों ने जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर फूंके
रांची/कुरडेग: केरसई थाना क्षेत्र के पहाड़कोना पोंडाडीहारी गांव में उग्रवादियों ने एक जेसीबी मशीन ट्रैक्टर में आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक पोंडाडीहारी निवासी डेविड लकड़ा की जमीन का समतलीकरण जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से किया जा रहा था. इसी क्रम में दोपहर करीब 1.15 बजे हथियारों से लैस दो अपराधी होंडा साइन मोटरसाइकिल से […]
रांची/कुरडेग: केरसई थाना क्षेत्र के पहाड़कोना पोंडाडीहारी गांव में उग्रवादियों ने एक जेसीबी मशीन ट्रैक्टर में आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक पोंडाडीहारी निवासी डेविड लकड़ा की जमीन का समतलीकरण जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से किया जा रहा था. इसी क्रम में दोपहर करीब 1.15 बजे हथियारों से लैस दो अपराधी होंडा साइन मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और जेसीबी मशीन चालक अनिल बड़ाइक को बुलाया. उसके बाद चालक के मोबाइल से ही जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर के मालिक नारायण जायसवाल से बात की.
श्री जायसवाल कुरडेग के रहनेवाले हैं. इसके बाद ट्रैक्टर से डीजल निकाल कर दोनों गाड़ियों पर छींट कर आग लगा दी. आग लगाने से पूर्व अपराधियों ने फायरिंग भी की. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजीव रंजन सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज श्रीवास्तव, कुरडेग के एसआइ इनामुल हक व केरसई के थाना प्रभारी अशरफी पासवान घटनास्थल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. एसपी राजीव रंजन सिंह ने थाना प्रभारियों को सघन छापेमारी अभियान चला कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
पहाड़ी चीता ने ली जिम्मेवारी
घटना की जिम्मेवारी पहाड़ी चीता संगठन ने ली है. पहाड़ी चीता संगठन के प्रमुख लेले साहू ने जिम्मेवारी लेते दूरभाष पर बताया कि जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर मालिक से कई बार रंगदारी की मांग की गयी थी, लेकिन उनकी बातें नहीं सुनी जा रही थी. रंगदारी नहीं देने के कारण ही जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को आग के हवाले किया गया.
