विहिप की स्वर्ण जयंती पर विराट हिंदू सम्मेलन, प्रवीण तोगड़िया बोले हिंदू राष्ट्र से ही देश की समृद्धि
रांची: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा: हिंदू राष्ट्र बनने से ही देश समृद्ध होगा. हिंदू का गौरवशाली इतिहास रहा है. पहले इनके पास दुनिया की राजसत्ता थी. लुटेरों ने पुरखों की संपत्ति लूट ली. दुनिया में आज […]
श्री तोगड़िया ने कहा: पिछले 2000 वर्षो से हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है. वर्ष 1990 में हिंदुओं की जनसंख्या 86 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2011 में घट कर 79 प्रतिशत हो गयी. यदि यही रफ्तार रही, तो अगले 100 साल में हिंदू घट कर 40 प्रतिशत रह जायेंगे. इसके बाद हिंदुओं के अस्तित्व पर संकट आ जायेगा. इतिहास गवाह है. जब-जब हिंदू घटा है, तब-तब मंदिर टूटे, देश छीना गया. श्री तोगड़िया विधानसभा मैदान में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि आज भी हिंदू पर आक्रमण हो रहा है. हिंदू किसी के साथ वैर भाव नहीं रखता है. वह कभी सांप्रदायिक नहीं होता. यदि कोई देश के साथ गद्दारी करेगा, तो हम उसका मुकाबला करेंगे. हिंदू शत्रु और शस्त्र को जानते हैं. जब कोई लड़ाई करेगा, तो उसका करारा जवाब दिया जायेगा. विहिप धर्म, समाज और राष्ट्र की उन्नति को लेकर काम कर रहा है. हिंदू समाज में ऊंच नीच का कोई भेदभाव नहीं है. समाज धर्मातरण को रोकने के लिए आगे बढ़ा है. इससे पहले स्वागत भाषण विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंती समारोह के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने दिया. विहिप के प्रदेश अध्यक्ष पंचन सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. सम्मलेन में विहिप के क्षेत्रीय संघ चालक सिद्धनाथ सिंह, मुख्य ट्रस्टी ज्ञान प्रकाश जालान, जगन्नाथ शाही, ओम प्रकाश, राम स्वरूप रुंगटा, राजेंद्र, नवल किशोर, हरेराम सिंह, अजय अग्रवाल, राजकिशोर समेत कई लोग उपस्थित थे. इससे पहले गो-पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.