ट्रस्ट के मैनेजर से पांच लाख रुपये की छिनतई

रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मुसलिम फंड ट्रस्ट के अब्बु सहयार से एक अपराधी पांच लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गया. घटना दिन के करीब 1.30 बजे घटी. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद युवक पैदल ही भाग निकला. घटना के बाद अब्बु सहयार सूचना पुलिस को नहीं देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 6:37 AM
रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मुसलिम फंड ट्रस्ट के अब्बु सहयार से एक अपराधी पांच लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गया. घटना दिन के करीब 1.30 बजे घटी. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद युवक पैदल ही भाग निकला.
घटना के बाद अब्बु सहयार सूचना पुलिस को नहीं देकर ट्रस्ट के सचिव को दी. बाद में ट्रस्ट के लोग थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. बताया जाता है कि अब्बु सहयार मेन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये की निकासी कर जैसे ही बाहर निकले, अपराधी उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गया. इधर, सिटी एसपी जया रॉय के अनुसार पुलिस को घटना को लेकर कुछ बिंदुओं पर संदेह है. सिटी एसपी के अनुसार अब्बु सहयार से रुपये छीनते किसी ने नहीं देखा.

घटना के बाद शिकायतकर्ता ने शोर तक नहीं मचाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. लोअर बाजार थानेदार के अनुसार अब्बु सहयार गुदड़ी चौक का रहनेवाला है. वह कर्बला चौक के समीप मुसलिम फंड नामक ट्रस्ट में मैनेजर है. रुपये ट्रस्ट के थे. पुलिस अब्बु सहयार से भी पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version