सूची में जिला के ट्रेजरी अफसर भी शामिल हैं. जिस कार्यालय ने सभी कर्मियों की अनुपस्थिति की सूची जारी की है, वहां के उप समाहर्ता दिनेश प्रसाद ने खुद उपस्थिति दर्ज नहीं करायी है. पूरे माह वह अनुपस्थिति दिखाये गये हैं, लेकिन सूची में उनका नाम नहीं है. वहां के कर्मी भी कई दिनों तक अनुपस्थित दिखाये गये हैं, लेकिन उनका नाम भी शामिल नहीं किया गया है.
500 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी
रांची. जिला समाहरणालय में 497 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इन लोगों ने पिछले माह कई बार बायोमेट्रिक्स सिस्टम से उपस्थिति दर्ज नहीं करायी थी. सूची में जिला के ट्रेजरी अफसर भी शामिल हैं. जिस कार्यालय ने सभी कर्मियों की अनुपस्थिति की सूची जारी की है, वहां के उप समाहर्ता दिनेश […]
रांची. जिला समाहरणालय में 497 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इन लोगों ने पिछले माह कई बार बायोमेट्रिक्स सिस्टम से उपस्थिति दर्ज नहीं करायी थी.
अभी कर्मचारियों के बारे में जानकारी मांगी जा रही है. किसी का वेतन काटने का आदेश नहीं है. सरकारी स्तर पर अभी कोई आदेश नहीं है. इसमें कई अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. जो छूट गये हैं, उनके बारे में जानकारी ली जा रही है.
दिनेश प्रसाद, स्थापना, उप समाहर्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement