नामकुम : जोरार निवासी सोनी ज्वेलर्स के संचालक नवीन सोनी के घर से शनिवार की रात नकदी समेत पांच लाख रुपये के जेवर चोरी हो गये. श्री सोनी ने बताया शनिवार को उन्होंने अपनी दुकान से जेवर लाकर घर में रखा था. देर रात चोर कमरे की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे और नकदी समेत जेवर लेकर फरार हो गये.
सुबह में बाहर से कमरे का दरवाजा बंद देख कर उन्हें संदेह हुआ. पीछे जाकर देखा, तो कमरे की खिड़की टूटी थी. उसमें रखा सारा कीमती सामान गायब था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को कमरे के पीछे से शराब की बोतल व बचा हुआ खाना मिला है.
अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पूर्व चोरों ने वहीं बैठक कर खाना खाया होगा. बाद में खोजी कुत्ते की मदद से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई.