दवा नहीं, एड्स रोगी परेशान
दो महीने से दवा खत्म, सरकार बेफिक्र रांची : राज्य के एड्स पीड़ित मरीजों को दो माह से औषधि नही मिल पा रही है. दवा के अभाव में दर्द से छटपटाते रोगियों ने कई बार झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के समक्ष दवा के लिए गुहार लगायी, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. सूत्रों के […]
दो महीने से दवा खत्म, सरकार बेफिक्र
रांची : राज्य के एड्स पीड़ित मरीजों को दो माह से औषधि नही मिल पा रही है. दवा के अभाव में दर्द से छटपटाते रोगियों ने कई बार झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के समक्ष दवा के लिए गुहार लगायी, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
सूत्रों के अनुसार एआरटी सेंटर पर एचआइवी मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली दवा न्यूरोपाइन नहीं मिल पा रही है. दो महीने से दवा बंद है. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश एवं ओड़िशा से ये दवाएं मंगायी जाती हैं.