कर्मचारी एकजुट रहें : सीपी सिंह
रांची : रविवार को झारखंड राज्य ग्राम्य अभियंत्रण संगठन कर्मचारी संघ के चौथे राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कर्मचारियों को एकजुट रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का देश व राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में आयोजित सम्मेलन का उदघाटन प्रदेश महासचिव विद्यानंद […]
रांची : रविवार को झारखंड राज्य ग्राम्य अभियंत्रण संगठन कर्मचारी संघ के चौथे राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कर्मचारियों को एकजुट रहने की नसीहत दी.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का देश व राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में आयोजित सम्मेलन का उदघाटन प्रदेश महासचिव विद्यानंद विद्यार्थी ने किया.
मौके पर जेसीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर सरकार को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए. एसडी राम ने कहा कि कर्मचारी सरकार के अभिन्न अंग हैं. उनके बिना राज्य का विकास संभव नहीं है.
पूर्व विधायक रामचंद्र नायक ने कहा कि कर्मचारी संघों को भी ट्रेड यूनियन के अधिकार मिलने चाहिए. जेएसइएफ के उप महासचिव रामजी सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने अधूरे तरीके से केंद्रीय वेतनमान लागू किया है. इस अवसर पर रामभद्र झा, एनसी कारजी, उमेश तिवारी, अनिल कुमार, विदेशी महतो, कर्म सिंह महतो, शिव नारायण सिन्हा, राज नारायण दास, जितेंद्र प्रसाद, उमेश वर्मा, सच्चिदानंद शर्मा व अन्य उपस्थित थे.