सरकार ने प्रबंधन को भेजा नोटिस

रांची : राज्य सरकार ने बिहार स्पंज आयरन कंपनी प्रबंधन से पूछा है कि आखिर कंपनी क्यों बंद की गयी? कंपनी को उद्योग सचिव एपी सिंह ने शो–काउज किया है. सचिव ने कहा है कि कंपनी बंद करना, नियमानुकूल नहीं है. उन्होंने बताया कि कंपनी आइएफआर कंपनियों की सूची में शामिल थी. वर्ष 2005-06 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 3:55 AM

रांची : राज्य सरकार ने बिहार स्पंज आयरन कंपनी प्रबंधन से पूछा है कि आखिर कंपनी क्यों बंद की गयी? कंपनी को उद्योग सचिव एपी सिंह ने शोकाउज किया है. सचिव ने कहा है कि कंपनी बंद करना, नियमानुकूल नहीं है. उन्होंने बताया कि कंपनी आइएफआर कंपनियों की सूची में शामिल थी.

वर्ष 2005-06 में राज्य सरकार ने इसे 32 करोड़ का पैकेज दिया था, ताकि कंपनी आगे बढ़े. उसे आठ फीसदी ब्याज पर कर्ज दिया गया था, पर कंपनी ने अब तक मात्र तीन करोड़ रुपये ही वापस किया है. सचिव ने बताया कि कंपनी के मैनेजमेंट में ही गड़बड़ी है.

सचिव श्री सिंह ने ताया कि कंपनी को आयरन ओर कोल ब्लॉक दिये गये थे. पर कंपनी ने उसे विकसित नहीं किया. ही लीज के लिए कोई आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि कंपनी बंद करने में प्रबंधन की लापरवाही है. यह कंपनी संयुक्त बिहार के समय से चल रही है. सरकार हर कंपनी को सहयोग करती है. इसे भी सहयोग किया गया. अपनी अक्षमता का दोष सरकार पर मढ़ना उचित नहीं है.

Next Article

Exit mobile version