profilePicture

धुर्वावासी डेन नेटवर्क से जुड़ेंगे

रांची : धुर्वा क्षेत्र के केबल उपभोक्ता अब डेन नेटवर्क की सुविधा लेंगे. इस क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक केबल संचालकों ने मंथन नेटवर्क का साथ छोड़ दिया है. इस इलाके में लगभग 5000 परिवारों के यहां केबल कनेक्शन है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 4:01 AM

रांची : धुर्वा क्षेत्र के केबल उपभोक्ता अब डेन नेटवर्क की सुविधा लेंगे. इस क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक केबल संचालकों ने मंथन नेटवर्क का साथ छोड़ दिया है. इस इलाके में लगभग 5000 परिवारों के यहां केबल कनेक्शन है.

केबल संचालकों ने बताया कि मंथन की ओर से पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया. मंथन के नेटवर्क में सिगनल लॉस दिखाता रहता था. डिमांड के अनुसार सेट टॉप बॉक्स उपलब्ध नहीं कराये जा रहे थे.

भोजपुरी और सभी स्पोर्टस चैनल नहीं शुरू किये गये थे. इसे लेकर उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत मिल रही थी. स्काई लाइन सर्विसेस के मन्नू सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं से सेट टॉप बॉक्स के एवज में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. एक दो दिनों के अंदर इस क्षेत्र में डेन की सेवाएं प्रारंभ हो जायेगी. डेन नेटवर्क से सेक्टर तीन, सेक्टर फोर, धुर्वा, डैम साइड, जगन्नाथपुर समेत अन्य इलाकों के संचालक जुड़े हैं.

डेन से जुड़नेवाले संचालक

स्काई लाइन सर्विसेस, आदर्श केबल नेटवर्क, पूजा केबल नेटवर्क, कैट विजन, एनके नेटवर्क, मैनेज केबल नेटवर्क, संजू कैट विजन, क्रिएटिव केबल नेटवर्क, न्यू इंटरटेनमेंट केबल नेटवर्क, ज्वॉय केबल नेटवर्क, विशाल केबल नेटवर्क राजपूत विजन केबल नेटवर्क.

Next Article

Exit mobile version