14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: कृषि-पशुपालन विभाग में 3400 पद रिक्त, तो डेयरी निदेशालय में कोई अधिकारी नहीं

राज्य के पशुपालन विभाग में कुल 702 स्वीकृत पद हैं. इसमें 528 पद पर पशु चिकित्सक पदस्थापित हैं. कृषि सेवा में राज्य स्तर के 230 स्वीकृत पद हैं. अभी 150 पदाधिकारी कार्यरत हैं. 80 पद रिक्त हैं. मत्स्य निदेशालय में 34 अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं.

Ranchi News: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में करीब 3,400 पद रिक्त हैं. इसमें अधिकारियों के 304 तथा कर्मचारियों के करीब 3,142 पद रिक्त हैं. हर माह कर्मी रिटायर हो जा रहे हैं. कृषि विभाग के अंतर्गत पांच निदेशालय आते हैं. सभी निदेशालयों को मिलाकर कर्मचारियों के कुल 3,535 स्वीकृत पद हैं. इसमें मात्र 954 ही काम कर रहे हैं. अधिकारियों के कुल 1,054 पद स्वीकृत हैं. इसमें 750 अधिकारी ही पदस्थापित हैं. अधिकारियों की कमी के कारण एक-एक अधिकारी को कई पदों पर पदस्थापित किया गया है. पदस्थापन का जो तय मानक है, उसका पालन नहीं हो रहा है.

डेयरी में एक भी अधिकारी नहीं

राज्य के पशुपालन विभाग में कुल 702 स्वीकृत पद हैं. इसमें 528 पद पर पशु चिकित्सक पदस्थापित हैं. कृषि सेवा में राज्य स्तर के 230 स्वीकृत पद हैं. अभी 150 पदाधिकारी कार्यरत हैं. 80 पद रिक्त हैं. मत्स्य निदेशालय में 34 अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं. इसमें 24 अधिकारी कार्यरत हैं. 10 पदस्थापित हैं. सहकारिता विभाग में अधिकारियों के 56 पद स्वीकृत हैं. इसमें 48 पदाधिकारी कार्यरत हैं. आठ पद रिक्त हैं. सबसे खराब स्थिति गव्य (डेयरी) निदेशालय की है. यहां अधिकारियों के कुल 32 पद स्वीकृत हैं. लेकिन इसमें एक भी अधिकारी पदस्थापित नहीं है. इस कारण डेयरी निदेशालय में पशु चिकित्सकों को प्रभार दिया गया है. निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का काम भी दूसरी सेवा के अधिकारियों को दिया गया है. निदेशक के पद पर भी दूसरे कैडर के अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: झारखंड में 22 जनवरी को सरकारी स्कूल रहेंगे बंद, सरकारी ऑफिस में 2:30 बजे तक रहेगी छुट्टी

कृषि में कर्मचारियों के 1375 पद रिक्त

कृषि विभाग में कर्मचारियों के 1375 पद रिक्त हैं. विभाग में कर्मचारियों के 1561 पद स्वीकृत हैं. इसमें मात्र 221 कर्मी ही कार्यरत हैं. पशुपालन विभाग में कर्मियों के 526 तथा मत्स्य विभाग में 304 पद रिक्त है. इसी तरह डेयरी में कुल कर्मचारियों के कुल स्वीकृत पद 233 हैं. इसमें मात्र 76 कर्मी ही कार्यरत हैं. 157 पद खाली हैं. सहकारिता विभाग में कर्मचारियों के 1253 पद स्वीकृत हैं. इसमें 780 पद रिक्त हैं.

जूनियर को मिल रहा सीनियर पद

कृषि और पशुपालन विभाग में अधिकारियों की कमी के कारण जूनियर अधिकारियों को वरीय पद मिल रहा है. कई जिलों में कृषि विभाग में दो साल पहले पदस्थापित पदाधिकारी जिला संभालने लगे हैं. जिस संवर्ग के नहीं है, उस सवंर्ग का काम भी अधिकारियों को मिल गया है. पशुपालन विभाग में भी कई जूनियर अधिकारी वरीय स्तर का पद संभाल रहे हैं.

Also Read: झारखंड: विविधता में एकता है हमारे देश की पहचान, राजभवन में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

पशुपालन और सहकारिता विभाग में कई अधिकारियों की हुई नियुक्ति

पिछले कुछ वर्षों में कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग में कई अधिकारियों की नियुक्ति हुई है. कृषि विभाग में प्रखंड स्तर के कर्मी की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजकर जेएसएससी से आग्रह किया गया है. उम्मीद है जल्द ही कर्मचारियों की बहाली भी हो जायेगी. अबू बक्कर सिद्दीख, सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें