मायके में विवाहिता ने आत्महत्या की

हटिया.जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया निवासी बद्री प्रसाद सिंह की पुत्री नीलम देवी (32) ने रविवार को अपने मायके में आग लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया की नीलम की शादी वर्ष 2005 में सेक्टर-टू स्थित गायत्री मंदिर में धर्मेद्र कुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 12:54 AM

हटिया.जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया निवासी बद्री प्रसाद सिंह की पुत्री नीलम देवी (32) ने रविवार को अपने मायके में आग लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया की नीलम की शादी वर्ष 2005 में सेक्टर-टू स्थित गायत्री मंदिर में धर्मेद्र कुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद धर्मेद्र व नीलम अरगोड़ा पुंदाग रोड में एक किराये के मकान में रहते थे.

26 फरवरी को नीलम मायके आयी थी. रविवार को बद्री प्रसाद केरोसिन लेने हटिया गये थे. वहीं नीलम की मां पूजा करने गयी थी. घर पर सिर्फ नीलम व उसका पांच वर्षीय पुत्र तेजस्व कुमार सिंह था. सुबह 10.30 बजे घर से चीख सून कर आसपास के लोग जब वहां पहुंचे, तो देखा की नीलम आंगन में जल रही है. आनन-फानन में सभी आग बुझाने में जुट गये, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर नीलम के पति धर्मेद्र भी ससुराल पहुंचे.

उन्होंने बताया कि सुबह में नीलम ने फोन कर कहा था कि आप नाश्ता करके दुकान जाइयेगा. शाम तक हम आ जायेंगे. उन्होंने बताया कि नीलम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसका इलाज चल रहा था. मायके वालों ने भी बताया कि नीलम की कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी. इधर, सूचना मिलने पर पहुंची जगन्नाथपुर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version