मामला चतरा के पत्थलगढ़ा में बंध्याकरण का, अभी तक ब्लैक लिस्टेड नहीं हुआ सूर्या क्लिनिक

रांची: घोषणा करने के बाद भी सरकार अब तक सूर्या क्लिनिक को काली सूची में नहीं डाल सकी है. दो माह से इसकी प्रक्रिया ही चल रही है. एक वरीय अधिकारी के अनुसार ब्लैक लिस्टेड करने के लिए विभाग में कोई पॉलिसी ही नहीं है. गौरतलब है कि सूर्या क्लिनिक पर टॉर्च की रोशनी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 12:54 AM
रांची: घोषणा करने के बाद भी सरकार अब तक सूर्या क्लिनिक को काली सूची में नहीं डाल सकी है. दो माह से इसकी प्रक्रिया ही चल रही है. एक वरीय अधिकारी के अनुसार ब्लैक लिस्टेड करने के लिए विभाग में कोई पॉलिसी ही नहीं है. गौरतलब है कि सूर्या क्लिनिक पर टॉर्च की रोशनी में 44 महिलाओं के बंध्याकरण का आरोप है. मामला चतरा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पत्थलगढ़ा का है, जहां बिजली नहीं है.

दरअसल इस क्लिनिक के साथ सरकार का एमओयू भी 30 दिसंबर 2014 को ही समाप्त हो गया था. इसके बाद भी क्लिनिक ने अपने चिकित्सक डॉ सुबोध कुमार के नेतृत्व में नौ जनवरी को ऑपरेशन को अंजाम दिया था. टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन की खबर मीडिया में आने के बाद सिविल सजर्न चतरा, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने सूर्या क्लिनिक सहित चिकित्सा प्रभारी पीएचसी, पत्थलगढ़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

प्रभारी पर यह आरोप था कि उन्होंने क्लिनिक पर पूरी तरह निर्भर होकर ऑपरेशन किया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की सेवा इस ऑपरेशन के लिए नहीं ली गयी. प्रभारी चिकित्सक ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया था, पर उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया था. इधर उपायुक्त की जांच के बाद प्रभारी चिकित्सक के खिलाफ तो प्रपत्र-क गठित कर दिया, पर निजी क्लिनिक के मामले में असमंजस बना है. गौरतलब है कि क्लिनिक ने कारण बताओ नोटिस का जवाब भी नहीं दिया था.

क्लिनिक को ब्लैक लिस्टेड करने की प्रक्रिया अभी जारी है. ज्यादा जानकारी सिविल सजर्न चतरा दे सकते हैं.
डॉ एमएन लाल, निदेशक स्वास्थ्य
जांच के क्रम में पूछताछ के दौरान यह बताया गया कि ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में नहीं, ओटी लैंप की रोशनी में हुआ था. ऑपरेशन के बाद पट्टी बांधने का काम टॉर्च की रोशनी में एएनएम ने किया था. बताया गया कि मीडिया में छपी तसवीरें इसी वक्त ली गयी थी. हमने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है. अब निर्णय वहीं से होना है.
डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सिविल सजर्न चतरा

Next Article

Exit mobile version