ट्रैक्टर वितरण में अनियमितता की जांच करेंगे पलामू आयुक्त
रांची: पलामू में किसानों के नाम पर ट्रैक्टर वितरण में हुई अनियमितता की जांच पलामू आयुक्त करेंगे. जांच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह आश्वासन मंत्री सीपी सिंह ने विधानसभा में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा उठाये गये सवाल के जवाब में दिया. विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि […]
रांची: पलामू में किसानों के नाम पर ट्रैक्टर वितरण में हुई अनियमितता की जांच पलामू आयुक्त करेंगे. जांच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह आश्वासन मंत्री सीपी सिंह ने विधानसभा में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा उठाये गये सवाल के जवाब में दिया.
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि ट्रैक्टर वितरण को लेकर 28 फरवरी को पलामू में कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. इसमें स्वास्थ्य मंत्री को भी बुलाया गया था. क्षेत्र का विधायक होने के नाते भूमि संरक्षण पदाधिकारी की ओर से मुङो इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया. बताया गया कि भूमि संरक्षण पदाधिकारी इस बात की जानकारी नहीं दे रहे है कि किस आधार पर किसानों को ट्रैक्टर दिया जाता है. उनका कहना है कि पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत पर ट्रैक्टर का वितरण किया जा रहा है. जिसने दो साल पहले आवेदन दिया है, उसे ट्रैक्टर दिया जा रहा है.
श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि किसी भी किसान को ट्रैक्टर नहीं दिया गया. एक-एक लाख रुपये देने वाले संवेदकों को ट्रैक्टर दिया जा रहा है. ट्रैक्टर लेनेवालों को 1.70 लाख रुपये की छूट दी जा रही है. हालांकि मंत्री के विरोध के कारण टैक्टर वितरण पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन सूचना के अनुसार 10-12 ट्रैक्टर बांट दिये गये हैं. विधायक ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर तालाबों खुदवाने में भी अनियमितता का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच उच्चस्तरीय कमेटी से कराने का आग्रह किया. इस पर स्पीकर ने कहा कि पलामू आयुक्त की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.