बंद रहा बिरसा चौक गेट, लोग परेशान मुख्यमंत्री जी, कब मिलेगी इस समस्या से निजात ?
रांची: विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को बिरसा चौक बंद रहने से लोग परेशान रहे. दोपहर 1.15 बजे अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के प्रदर्शन के कारण बिरसा चौक गेट बंद कर दिया गया. इससे एचइसी की ओर से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बिरसा चौक में कांग्रेस पार्टी […]
रांची: विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को बिरसा चौक बंद रहने से लोग परेशान रहे. दोपहर 1.15 बजे अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के प्रदर्शन के कारण बिरसा चौक गेट बंद कर दिया गया. इससे एचइसी की ओर से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बिरसा चौक में कांग्रेस पार्टी के महाधरना के कारण दिन भर जाम की स्थिति रही. मजबूरी में स्कूली बच्चों और लोगों को रेलवे लाइन पार करना पड़ा.
इस दौरान ट्रेनों के गुजरने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रही. कई बुजुर्ग व विकलांग रेलवे लाइन पार करते गिर कर घायल भी हुए. बिरसा चौक से हिनू तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है. इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था और ध्वस्त हो गयी. मुख्य गेट बंद होने से बिरसा चौक और आसपास के इलाकों का व्यवसाय बाधित हुआ. लोगों की दिनचर्या भी बाधित हुई. स्कूली बच्चे घंटो जाम में फंसे रहे. बिरसा चौक गेट दोपहर 3.30 बजे खुला.
मेकन कॉलोनी भी हुआ जाम : बिरसा चौक गेट बंद होने के बाद एचइसी आवासीय परिसर में जाने-आने वाले लोग मेकन कॉलोनी की सड़क से आते-जाते हैं. मेकन कॉलोनी के प्रवेश द्वारा के पास जाम की स्थिति बन गयी. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. वहीं डिबडीह ब्रिज के पास रेलवे फाटक भी जाम रहा.