पटना-दुर्ग परीक्षा स्पेशल शुक्रवार को

हटिया होकर जायेगी रांची : पूर्व मध्य रेल द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा पटना से दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन पटना से दुर्ग के लिए 16 अगस्त शुक्रवार को खुलेगी व वापसी में दुर्ग से पटना के लिए 18 को चलेगी. गाड़ी संख्या 03288 पटना–दुर्ग परीक्षा स्पेषल ट्रेन 16.08.2013 को पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 4:25 AM

हटिया होकर जायेगी

रांची : पूर्व मध्य रेल द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा पटना से दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन पटना से दुर्ग के लिए 16 अगस्त शुक्रवार को खुलेगी वापसी में दुर्ग से पटना के लिए 18 को चलेगी.

गाड़ी संख्या 03288 पटनादुर्ग परीक्षा स्पेषल ट्रेन 16.08.2013 को पटना से रात 11 बजे खुलेगी. रात 11 बजे जहानाबाद, 01.05 बजे गया, 02.50 बजे कोडरमा 03.28 बजे हजारीबाग रोड, 03.58 पारसनाथ, 04.55 बजे नेताजी सुभाष चंद बोस गोमो होते हुए बोकारो स्टील सिटी, हटिया, बिलासपुर, रायपुर होते हुए 22.25 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

दुर्ग से पटना के लिए गाड़ी संख्या 03287 दुर्गपटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 18 अगस्त को दुर्ग से 21.50 बजे खुलेगी. दुर्ग से यह ट्रेन रायपुर, बिलासपुर, हटिया, बोकारो स्टील सिटी आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 21.25 बजे पटना पहुंचेगी. इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 04 तथा एस़एल़आऱ के 02 कोच सहित कुल 14 कोच लेगेंगे. गाड़ी का किराया मेल/एक्सप्रेस के समतुल्य होगा.

Next Article

Exit mobile version