रांची: सावन की तीसरी सोमवारी को पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर समिति से जुड़े लोगों का दावा है कि 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किये. रविवार की रात शिव भक्त स्वर्णरेखा नदी तट से जल लेकर मंदिर के बाहर अपनी बारी के इंतजार में कतारबद्ध खड़े हो गये थे.
प्रात: साढ़े तीन बजे मंदिर के पुजारी देवी दयाल मिश्र व मनोज मिश्र सहित अन्य ने पूजा करायी. इसके बाद मंदिर का पट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया. रात भर शिव भक्त भोले बाबा का जयकारा लगा रहे थे. प्रात: चार बजे से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो दिनभर रही. शाम में मंदिर की साफ-सफाई कर श्री शिव भक्त मंडल की ओर से बाबा का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया.
बाबा को 51 किलो दूध से बने खीर, छेना का गुल्ला, बेसन के लड्ड का भोग लगाया गया और प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया गया. 19 अगस्त को अंतिम सोमवारी के दिन शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ेगी.