रातू में मनरेगा का प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण
रातू. मनरेगा का प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में किया गया. बैठक में मनरेगा अंतर्गत कूप व इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी़ साथ ही मनरेगा मजदूरो की बकाया राशि का अविलंब भुगतान करने का कहा गया़ वहीं प्रथम किस्त लेकर इंदिरा आवास नहीं बनाने वालों पर […]
रातू. मनरेगा का प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में किया गया. बैठक में मनरेगा अंतर्गत कूप व इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी़ साथ ही मनरेगा मजदूरो की बकाया राशि का अविलंब भुगतान करने का कहा गया़ वहीं प्रथम किस्त लेकर इंदिरा आवास नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया़ बैठक में बीडीओ देव दास दता, प्रमुख सीमा देवी, जिप सदस्य अकलीमा खातून, सुमित्रा उराइन, किशुन उरांव, सुखदेव उरांव व खलील अंसारी सहित रोजगार सेवक व पंचायत सेवक शामिल थे़