इटकी में होली मिलन समारोह

फोटो : फगुआ गीत प्रस्तुत करते कलाकारइटकी. झाजमं इटकी प्रखंड की ओर से मंगलवार को बाजारटांड़ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कलाकारों ने फगुआ गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. समारोह का उद्घाटन मंच के प्रखंड संयोजक बलराम गोप ने किया. राम किशुन सिंह, रतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:03 PM

फोटो : फगुआ गीत प्रस्तुत करते कलाकारइटकी. झाजमं इटकी प्रखंड की ओर से मंगलवार को बाजारटांड़ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कलाकारों ने फगुआ गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. समारोह का उद्घाटन मंच के प्रखंड संयोजक बलराम गोप ने किया. राम किशुन सिंह, रतन लोहरा, मोहन विश्वकर्मा, फूलमनी, लक्की व कैलाश राज ने फगुआ गीत प्रस्तुत किये . मौके पर बलराम, कमेश वर्मन, लाला खान, श्रीकांत मिश्रा, अशोक गोप, दीपक केसरी, रितेश सोनी, रामजय सिंह, जय तिवारी, छोटू सिंह व पंचू उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version