बीपीएल धारियों के बीच धोती-साड़ी का वितरण
गारू. प्रखंड के मायापुर में सोना-सोबरन योजना के तहत बीपीएल धारियों के बीच मुखिया रघुवर सिंह एवं पंसस अमृता कुजूर ने धोती-साड़ी का वितरण किया. इधर, धांगरटोला में भी प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव ने तीन सौ ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया. मौके पर डीलर शंभु प्रसाद, उमेश प्रसाद, आदित्य साव, शिव शंकर सिंह, […]
गारू. प्रखंड के मायापुर में सोना-सोबरन योजना के तहत बीपीएल धारियों के बीच मुखिया रघुवर सिंह एवं पंसस अमृता कुजूर ने धोती-साड़ी का वितरण किया. इधर, धांगरटोला में भी प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव ने तीन सौ ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया. मौके पर डीलर शंभु प्रसाद, उमेश प्रसाद, आदित्य साव, शिव शंकर सिंह, तुलसी यादव, अलबीना कुजूर, ज्योति देवी, रामजी साव,बेरेनीका एक्का मौजूद थे.