बजट आमजन के लिए झांसा : माले
रांची : माले ने रघुवर दास के बजट को झांसा बताया है. माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि बजट आम जन के लिए झांसा है. सरकार कह रही है कि कोयला खदान की नीलामी से पैसा आयेगा. लेकिन, कुछ दिन पहले ही पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है. सरकार […]
रांची : माले ने रघुवर दास के बजट को झांसा बताया है. माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि बजट आम जन के लिए झांसा है. सरकार कह रही है कि कोयला खदान की नीलामी से पैसा आयेगा. लेकिन, कुछ दिन पहले ही पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है. सरकार को बजट पूर्व लगाये गये टैक्स को कम करना चाहिए. बजट में किसानों को भी कुछ नहीं दिया गया है.