profilePicture

व्यवसायियों के सहयोग से काम करेगी पुलिस : डीजीपी

तसवीर ट्रैक पर हैचेंबर पदाधिकारियों के साथ डीजीपी ने की बैठकवरीय संवाददाता, रांचीडीजीपी डीके पांडेय ने मंगलवार को चेंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें चेंबर के पदाधिकारियों ने पूर्व की बैठकों का हवाला देते हुए अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस के स्तर से कार्रवाई करने का आग्रह किया. व्यवसायियों ने ट्रैफिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:03 PM

तसवीर ट्रैक पर हैचेंबर पदाधिकारियों के साथ डीजीपी ने की बैठकवरीय संवाददाता, रांचीडीजीपी डीके पांडेय ने मंगलवार को चेंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें चेंबर के पदाधिकारियों ने पूर्व की बैठकों का हवाला देते हुए अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस के स्तर से कार्रवाई करने का आग्रह किया. व्यवसायियों ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई सुझाव भी दिये. इन सुझावों में बैंक, मॉल व दुकानों के बाहरी हिस्से में सीसीटीवी लगाने, ऑटो-रिक्शा व फुटपाथ पर नियंत्रण, ट्रैफिक सिग्नल लगाने, टाइगर मोबाइल का नंबर प्रचारित करने आदि के सुझाव शामिल थे. डीजीपी ने चेंबर के पदाधिकारियों के सुझावों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा करने और शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए चेंबर का सहयोगी लेगी. चेंबर के साथ समन्वय बना कर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लायी जायेगी. बैठक में एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान, एडीजी प्रशिक्षण वीएच देशमुख, एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, एडीजी अभियान अनिल पाल्टा, आइजी बजट अनुराग गुप्ता, आइजी ट्रेनिंग प्रशांत सिंह, आइजी एमएस भाटिया, चेंबर के अध्यक्ष रतन कुमार मोदी, महासचिव पवन कुमार शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version