नीलांबर-पीतांबर विवि के भवन निर्माण का मामला उठा

जल संसाधन विभाग से लिया जायेगा एनओसीवरीय संवाददाता, रांचीपलामू में बननेवाले नीलाबंर-पीतांबर विश्वविद्यालय के भवन और कांप्लेक्स निर्माण को लेकर 41.05 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. यह जमीन जल संसाधन के अधीन है. जमीन के एनओसी को लेकर जल्द ही जल संसाधन और मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. प्रक्रिया पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:03 PM

जल संसाधन विभाग से लिया जायेगा एनओसीवरीय संवाददाता, रांचीपलामू में बननेवाले नीलाबंर-पीतांबर विश्वविद्यालय के भवन और कांप्लेक्स निर्माण को लेकर 41.05 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. यह जमीन जल संसाधन के अधीन है. जमीन के एनओसी को लेकर जल्द ही जल संसाधन और मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. यह आश्वासन शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने विधायक राधा कृष्ण किशोर द्वारा उठाये गये सवाल पर दिया. श्री किशोर ने सवाल पूछा था कि पिछले तीन साल से यह मामला लटका हुआ है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं की गयी है. विश्वविद्यालय कांप्लेक्स के निर्माण के लिए अब तक कुलपति को 20 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जा चुके हैं. दो विभागों के बीच मामला फंसा होने के कारण अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है. सरकार बताये कि कब तक काम शुरू होगा? श्री किशोर ने मंत्री के जवाब पर असंतोष जताते हुए कहा कि सदन में जल संसाधन मंत्री भी मौजूद हैं. अगर जल संसाधन विभाग को इस पर आपत्ति नहीं है तो वे अपनी बात सदन में रखें.

Next Article

Exit mobile version