हजारीबाग. बीमा क्षेत्र में 49 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में बीमा कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. हजारीबाग मंडल के अंतर्गत एलआइसी के सभी कार्यालयों के गेट पर कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. बीमा कर्मचारी संघ के मंडल सचिव महेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार बीमा विधेयक को हर हाल में कानूनी जामा पहनाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने इस विधेयक के पास होने पर होनेवाले नुकसान को कर्मचारियों के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि इससे देशी कंपनियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. सरकार बीमा के क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को लाकर पूरा नियंत्रण उनके हाथों में देना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश की आधारभूत संरचना तैयार करने में एलआइसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है. जबकि विदेशी कंपनियां इस क्षेत्र में कोई योगदान नहीं कर रही है. प्रदर्शन में शाखा सचिव सुमित कुमार सिन्हा,जगदीश चंद्र मित्तल, विवेक चंद्र सहाय, छोटन मोची,मदन पाठक,निरंजन यादव, प्रतिमा मिंज,संध्या तिर्की समेत काफी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए.
बीमा कर्मचारियों ने एफडीआइ का किया विरोध
हजारीबाग. बीमा क्षेत्र में 49 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में बीमा कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. हजारीबाग मंडल के अंतर्गत एलआइसी के सभी कार्यालयों के गेट पर कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. बीमा कर्मचारी संघ के मंडल सचिव महेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार बीमा विधेयक को हर हाल में कानूनी जामा पहनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement