कांड के सूचक ने की डीआइजी से शिकायत
हजारीबाग. बड़कागांव थाना कांड संख्या 192/14 के सूचक खिरोधर कुमार मेहता ने रेंज के डीआइजी को आवेदन दिया है. इसमें बड़कागांव पुलिस ने कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद थाना से ही छोड़ देने क ी शिकायत की है. जबकि उनके ऊपर लगे कई धाराएं गैरजमानती है. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर छोड़ […]
हजारीबाग. बड़कागांव थाना कांड संख्या 192/14 के सूचक खिरोधर कुमार मेहता ने रेंज के डीआइजी को आवेदन दिया है. इसमें बड़कागांव पुलिस ने कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद थाना से ही छोड़ देने क ी शिकायत की है. जबकि उनके ऊपर लगे कई धाराएं गैरजमानती है. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर छोड़ दिया उनमें बालेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, सुरेश यादव शामिल हैं. ये आरोपी थाने से छूटने के बाद लगातार हमें धमकी दे रहे हैं.13 दिसंबर 2014 को आरोपियों ने मुझ पर जानलेवा हमला किया. मारपीट के बाद रुपये छीन लिये थे.