कार के धक्के से बालक घायल, रिम्स रेफर
2 चांद 2 व 3 : बच्चे का इलाज करते चिकित्सक व घटना स्थल पर खड़े लोग.चंदवा. एनएच-99 पर सुभाष चौक के समीप अल्टो कार के धक्के से हेरहंज निवासी मंगलदेव उरांव (10 वर्ष) घायल हो गया. घटना सोमवार की है. धक्का मारने के बाद कार भाग निकली. स्थानीय लोगों की मदद से मंगलदेव को […]
2 चांद 2 व 3 : बच्चे का इलाज करते चिकित्सक व घटना स्थल पर खड़े लोग.चंदवा. एनएच-99 पर सुभाष चौक के समीप अल्टो कार के धक्के से हेरहंज निवासी मंगलदेव उरांव (10 वर्ष) घायल हो गया. घटना सोमवार की है. धक्का मारने के बाद कार भाग निकली. स्थानीय लोगों की मदद से मंगलदेव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ निर्मला शांति लकड़ा ने उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. उसके सिर में गंभीर चोट है. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार हेरहंज के अमृत उरांव पुत्र मंगलदेव उरांव व अन्य लोगों के साथ देवरथ बस से रेहला से हेरहंज लौट रहे थे. सभी शादी समारोह में शामिल होने रेहला गये थे. चंदवा बस स्टैंड के समीप बस रुकने पर मंगलदेव पेशाब करने उतरा. सड़क पार करने के क्रम में विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रही एक अल्टो कार ने उसे टक्कर मार दी.