अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का निर्णय…ओके

खलारी. मजदूर संगठन समिति खलारी-पिपरवार की बैठक खलारी बाजारटांड़ में अशोक राम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर खलारी बाजारटांड़ स्थिम मिडिल स्कूल फुटबॉल मैदान में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा. बैठक में राहिल उडि़या, सुमन सिंह, बॉबी कुमार गुप्ता, प्रीति साहू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:03 PM

खलारी. मजदूर संगठन समिति खलारी-पिपरवार की बैठक खलारी बाजारटांड़ में अशोक राम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर खलारी बाजारटांड़ स्थिम मिडिल स्कूल फुटबॉल मैदान में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा. बैठक में राहिल उडि़या, सुमन सिंह, बॉबी कुमार गुप्ता, प्रीति साहू, लसुवा देवी, झलवा देवी, साहिला खातून, संतोशी देवी, तिलकी देवी, संकुती देवी, बबीता देवी, सुनीता देवी, फुलमतिया देवी, शमसुद्दीन अंसारी, राजकुमार गंझू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version