जनसुनवाई में शिकायतों का हुआ निष्पादन….ओके

खलारी. खलारी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय सामाजिक लेखा परीक्षा का समन्वय व जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान 26 फरवरी को हुई पंचायतस्तरीय जन सुनवाई में आयी शिकायतों का निष्पादन किया गया. साथ ही लोगों ने मनरेगा में मजदूरी भुगतान में हो रहे विलंब, मजदूरी राशि बढ़ाने, इंदिरा आवास की द्वितीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:03 PM

खलारी. खलारी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय सामाजिक लेखा परीक्षा का समन्वय व जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान 26 फरवरी को हुई पंचायतस्तरीय जन सुनवाई में आयी शिकायतों का निष्पादन किया गया. साथ ही लोगों ने मनरेगा में मजदूरी भुगतान में हो रहे विलंब, मजदूरी राशि बढ़ाने, इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त का भुगतान करने समेत अन्य मांगे रखी. अधिकारियों ने प्रखंड स्तर की समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करने की बात कही. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुसुम टोप्पो, रोहित सिंह, कनीय अभियंता रुस्तम आलम, रमेश कुमार गुप्ता, शकील अहमद, मुखिया पुतुल देवी, निर्मला उरांव, पुष्पा खलखो, मुकदर लोहार, पुरन पाहन, गंदूरा कच्छप, रमेश हजाम, प्रभा अनिमा कंडेर, शमीम अहमद, हेमंतचंद्र मांझी, चारू तिग्गा, येशुदास करकेट्टा, अफताब आलम, देवप्रसाद सिंह, मो सलीम अहमद, सुनील तिर्की, उपेंद्र राम, शंकर मुंडा, राजेश मुंडा, सुनील तिर्की आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version