प्रखंड कार्यालय में पानी घुसा…ओके
फोटो खलारी. मंगलवार की दोपहर हुई बारिश से खलारी प्रखंड कार्यालय में पानी घुसा गया. छत का पानी पाइप से नाली में जाने की जगह सीधे कमरे में गिर रहा था. सप्लाई पाइप फटा होने के कारण सालों भर फर्श पर पानी फैला रहता है. मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व ही प्रखंड कार्यालय का […]
फोटो खलारी. मंगलवार की दोपहर हुई बारिश से खलारी प्रखंड कार्यालय में पानी घुसा गया. छत का पानी पाइप से नाली में जाने की जगह सीधे कमरे में गिर रहा था. सप्लाई पाइप फटा होने के कारण सालों भर फर्श पर पानी फैला रहता है. मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व ही प्रखंड कार्यालय का भवन बना था. पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कार्यालय में पानी घुस जाता है.