एंग्लो इंडियन नोयेल पर्थ गॉर्डन का निधन…ओके
फोटो 02 अपने आवास में नोयेल पर्थ गॉर्डनमैक्लुस्कीगंज. एंग्लो इंडियन नोयेल पर्थ गॉर्डन (67) का मंगलवार की सुबह मैक्लुस्कीगंज स्थित आवास में निधन हो गया. नोयेल पर्थ गॉर्डन काफी समय से बीमार चल रहे थे. स्थानीय कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया गया. मौके पर रांची से आये बिशप नोवेल हेम्ब्रोम, एंगलिकन चर्च ऑॅफ इंडिया मैक्लुस्कीगंज के […]
फोटो 02 अपने आवास में नोयेल पर्थ गॉर्डनमैक्लुस्कीगंज. एंग्लो इंडियन नोयेल पर्थ गॉर्डन (67) का मंगलवार की सुबह मैक्लुस्कीगंज स्थित आवास में निधन हो गया. नोयेल पर्थ गॉर्डन काफी समय से बीमार चल रहे थे. स्थानीय कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया गया. मौके पर रांची से आये बिशप नोवेल हेम्ब्रोम, एंगलिकन चर्च ऑॅफ इंडिया मैक्लुस्कीगंज के फादर अल्फ्रेड समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इधर, नोयेल पर्थ गॉर्डन के निधन पर एंग्लो इंडियन विधायक जीजे गॉलस्टिन, ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन मैक्लुसकीगंज शाखा के अध्यक्ष मैलकम हॉरिगन,जोशी टीडी, मैलकम हॉरिगन, आइवन बैरेट,रॉबट टेक्सेरा, डेनिस मेरेडीथ, सामुएल धान,क्लेटन गोम्स, किटी टेक्सेरा, जॉन हॉरिगन,सीआइ हरेंद्र सिंह, पुष्पा खलखो, सुरेंद्रनाथ पांडेय, शशि प्रसाद, रामविलास गोप,आरके गुप्ता आदि ने शोक प्रकट किया है.