सौहार्द्र के माहौल में मनायेंगे होली

कैप्शन….बैठक में पुलिस पदाधिकारी व शांति समिति के लोग.महुआडांड़. होली को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ राहुल देव बड़ाइक ने की. उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में होली मनाने का निर्णय लिया. मो खाजोमुद्दीन ने कहा कि होली शुक्रवार को है और उस दिन जुमे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:03 PM

कैप्शन….बैठक में पुलिस पदाधिकारी व शांति समिति के लोग.महुआडांड़. होली को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ राहुल देव बड़ाइक ने की. उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में होली मनाने का निर्णय लिया. मो खाजोमुद्दीन ने कहा कि होली शुक्रवार को है और उस दिन जुमे की भी नमाज है. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि होली के दिन अफवाह पर ध्यान न दें. किसी घटना की खबर मिले, तो पहले उसे सत्यापित कर लें और पुलिस को सूचना दें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा व बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी के अनुपस्थित रहने पर लोगों ने नाराजगी जतायी. मौके पर इंस्पेक्टर चंद्रेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा, पुअनि नित्यानंद प्रसाद, उपप्रमुख सरिता जायसवाल, बसंत नाथ साह, फादर दिलीप, कृष्णा प्रसाद, राजू प्रसाद, दिलीप प्रसाद, इस्तेला नगेसिया, प्रशांत सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version