ओके…..सजा होली का बाजार, उमड़े खरीदार

फोटो:-03हैदर04- सजा बाजार व खरीदारों की भीड़हैदरनगर(पलामू). बाजार में होली के गीतों के साथ खरीदारों की भीड़ व बाजार में अबीर गुलाल व रंग बिरंगी पिचकारियों ने बाजार की रौनक में चार चांद लगा दिया है. होली को लेकर हैदरनगर बाजार में दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक आकर्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:03 PM

फोटो:-03हैदर04- सजा बाजार व खरीदारों की भीड़हैदरनगर(पलामू). बाजार में होली के गीतों के साथ खरीदारों की भीड़ व बाजार में अबीर गुलाल व रंग बिरंगी पिचकारियों ने बाजार की रौनक में चार चांद लगा दिया है. होली को लेकर हैदरनगर बाजार में दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक आकर्षक पिचकारियों का रेंज रखा है. साथ ही होली की अनोखी टोपी व अन्य सामान भी सजाये गये हैं. हुसैनाबाद-हैदरनगर क्षेत्र में होलिका दहन के दिन पटाखे छोड़ने की भी परंपरा है. यही वजह है कि दुकानदारों ने एक से बढ़ कर एक पटाखे, फुलझरी, आसमानी तीर आदि का भी रेंज रखा है. होली हो और भांग के बगैर यह कैसे हो सकता है. बाजार की कुछ चुनिंदा हलवाई की दुकानों में एक सप्ताह पहले से ही भांग की जलेबियां व भांग की बरफी बनायी जा रही है. होली को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. बाजार क्षेत्र में चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पांच व छह मार्च को बाजार क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रशासन ने रोक का आदेश भी जारी कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version